Tuesday, March 13, 2007

पिंजरे का पक्षी




मैं पिंजरे का इक पक्षी हूँ,
मुझको तुम आजाद कराओ ।

मुझको भी उड़ने का हक है,
ये बातें सबको समझाओ ।

जिसने कैद किया है उसको,
आजादी का गीत सुनाओ ।

मैं पिंजरे का इक पक्षी हूँ।
मुझको तुम आजाद कराओ ।


00000000000000

No comments: